फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर कृष्णा पाड़ा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में बाबा अमरनाथ की वर्फ से निर्मित शिविलिंग के दर्शन कराएं जाएंगे।
समिति के संस्थापक सचिव कृष्ण गोपाल मित्तल बबलू बर्फानी ने बताया कि शिवलिंग बनाने की तैयारियां मंदिर प्रांगण में चल रही है। शिवलिंग बनाने का कार्य चंदौसी के कारीगर द्वारा किया जा रहा है। वहीं भव्य फूल बंगला दिल्ली, मथुरा व वृंदावन के कारीगरों द्वारा सजाया जायेगा। झांकी का मुख्य आकर्षण बर्फ पर संजीव कबूतरों का जोड़ा होगा। इस दौरान समिति के गौरव बंसल, अनुग्रह गोपाल, पीयूष वर्मा, विशाल राठौर, प्रवीन वर्मा, महेन्द्र आर्यन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 196