फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आसफाबाद क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के साथ एक विशाल तिंरगा यात्रा एस.आर.ज्ञानेश्वरी इंटर कॉलेज आसफाबाद से प्रारम्भ हुई।
तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ कन्हैयालाल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकार किया। जो कि टूटी पुलिया, राठौर नगर, शांति नगर, भारत टाकीज, नलकूप कॉलोनी होते हुए आसफाबाद चैराहे पर आकर समाप्त हुई। रैली में लगभग 600-700 छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग किया। रैली में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दिवाकर, जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन, कॉलेज के प्रबंधक तरुण उपाध्याय, पूर्व ब्रजप्रांत प्रभारी हिमांशु शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अश्वनी कुशवाहा, विकास सविता, चंदु कुशवाहा, प्रदीप सविता, मनोज राधे, विजय कुमार, करण कुशवाहा, अनुराग शर्मा, अभिषेक गुप्ता, सनी प्रजापति, बबलू कुशवाहा, देवेंद्र राठौर, मोहित, शिवम पांडे, रमेश, चंदन, बॉबी सविता, आर्यन भारद्वाज, आशीष दिवाकर, मनोज, सुमित आदि मौजूद रहे।