आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मंे मनाया स्वतंत्रता दिवस
डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर, शहीदों को किया नमन
फिरोजाबाद। सोमवार को जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन के साथ-साथ सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी लोगों तिरंगा फहराकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। साथ ही शहीदों को नमन किया। शहर से लेकर कस्बों तक युवाओं ने तिरंगा यात्रा भी निकालीं। तिरंगा यात्रा में मां भारती और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। हर कोई आजादी के जश्न में सराबोर दिखाई दिया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान किया। और देश के महान स्वतंत्रता सैनानियों को किया याद। जिलाधिकारी रवि रंजन ने स्वाधीनता दिवस के इस पावन पर्व पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढियों को यह बताना होगा कि हमंे यह बेेशकीमती धरोहर आजादी कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली है। इसके महत्व को समझें और आपस में भाईचारा रखें। उन्होने आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये देश के अमर शहीदों को याद किया। जिलाधिकारी व उनकी धर्मपत्नी कृतिका प्रसाद रंजन ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर समाज को शांति और आपसी भाईचारें का संदेश दिया। इस दौरान एडीएम अभिषेक सिंह, डिप्टी कलेक्टर बुशरा बानो के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार