फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार रात्रि अज्ञात कारणों के चलते एक कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग से शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
पूरा मामला थाना उत्तर के छिंगामाल बाग का है। यहां पर आगरा के न्यू आगरा निवासी राजन वाष्र्णेय निवासी की चुनरी वेडिंग कलेक्शन के नाम से कपड़े का शोरूम है। रात्रि करीब तीन बजे शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। शोरूम से आग की लपटें उठती देख थाना उत्तर पुलिस और सीओ अभिषेक श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन जब तक शोरूम में रखे लाखें रुपए के कपड़े और फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस मामले को लेकर सीओ अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शोरूम मालिक द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के आधार पर पता चल सकेगा कि आग से कितने का नुकसान हुआ है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार