थाना मक्खनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने की संयुक्त कार्यवाही, चार शातिर चोर दबोचे

थाना मक्खनपुर पर हुई प्रेस वार्ता के दौरान सीओ शिकोहाबाद ने किया खुलासा

एक ट्रक चोरी, चोरी के 1080 रिफाइंड तेल व 1510 कार्टन रिफाइंड तेल रागा गोल्ड कंपनी कीमत करीब चालीस लाख बरामद

फिरोजाबाद-एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में थाना मक्खनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्यवाही में चार शातिर चोरों को दबोचा, इसके साथ ही इनके पास से चोरी के 1080 रिफाइंड तेल व 1510 कार्टन रिफाइंड तेल रागा गोल्ड कंपनी कीमत करीब चालीस लाख बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना मक्खनपुर पर हुई वार्ता के दौरान सीओ शिकोहाबाद ने मीडिया को बताया कि गिरफतार किये गये चार शातिर चोरों में अनवर इकबाल, अलीशान, तारिक, सुहेल खां बताये हैं। उन्होंने बताया कि शातिरों द्वारा उक्त ट्रक से अडानी बिलमार लिमिटेड हजीरा सूरत गुजरात से लुधियाना के लिये माल लोड करके ले जा रहे थे, रास्ते में लालच आया कि ट्रक की दूसरी किश्त बाकी है इसी तेल को बेचकर ट्रक की किश्त व अन्य खर्चा के लिये हम लोग आपस में मिलकर योजना बनाकर ट्रक को फिरोजाबाद की सीमा में लेकर आये थे, तारिक व सुहेल खां से तेल बिकवाने को संपर्क किया किया, तो कहा अभी पांच टीन बेचकर कुछ पैसा आपको अभी दे देंगे, शेष बिकने पर आपको पैसा मिल जायेगा, गाडी के पास जो पांच टीन रिफाइंड तेल रखा है वह उसकी गाडी के है जिसे सुहैल और तारिक खरीदकर बेचने ले जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार