फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को प्रातः प्रभात फेरी लहरी कम्पाउंड शनिदेव मंदिर से निकाली गई। जिसका नेतृत्व भाजपा नेत्री उज्जवल गुप्ता ने किया।
प्रभात फेरी लहरी कम्पाउंड से प्रारम्भ हुई। जो कि रामलीला चैराहा, माता बाला बाग, जलेसर रोड होते हुए सदर बाजार पहुंची। जहाॅ चंद्रशेखर आजाद व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही रैली समापन किया गया। रैली में सभी लोग रघुपति राघव राजा राम,ं वंदे मातरम के गाने के साथ भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे।
About Author
Post Views: 223