उ0प्र0 सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री जयवीर सिंह ने निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार रविवार को प्रातः 10 बजे से अपने निज निवास सिरसागंज पर जनता दर्शन लगाकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना। इसके पश्चात उन्होंने विगत दिवसों में जनसुनवाई कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन व अनुपालन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की। जनसुनवाई के दौरान मा0 मंत्री जी ने जनपदभर व गैर जनपदांे से आए फरियादियों की 70 शिकायतों को एक-एक कर सुना, जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया, शेष शिकायतों को उपस्थित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
माननीय मंत्री जी द्वारा अभी तक किए गए जनसुनवाई कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों में संबंधित अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के लिए दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की अलग-अलग विभागों द्वारा अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संपूर्ण समाधान दिवसों व थाना समाधान दिवसों के अवसर पर सरकार की योजनाओं को जनता तक सीधा लाभ दिलाने के लिए सभी संबंधित विभाग अपने अलग-अलग पटल स्थापित कर पात्र लोगों के आवेदन कराएं। जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि, बिजली, पानी, राशन कार्ड, विद्युत विभाग के बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस सम्बन्धित आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्रीय पुरातत्व ईकाई, आगरा के अन्तर्गत स्थित जनपद फिरोजाबाद सहित पश्चिमी उ0प्र0 के स्मारकों एवं स्थलों का ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व है। इनकों संरक्षित करके प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित करना है। उन्होने बताया कि इन स्थलों से देश की गौरवशाली विरासत जुड़ी हुयी है। मा0 मंत्री जयवीर सिंह जी ने बताया कि इन धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करके यहां बुनियादी सुविधायें विकसित की जायेंगी, जिसके फलस्वरूप ये स्थल भी सुरक्षित रहेंगे और देशी-विदेशी सैलानियों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में उपलब्ध रहेंगे। उन्होने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा तथा राज्य सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इन स्थलों में फिरोजाबाद का चन्द्रबाड़ का किला सहित सरोवर, छतरियाँ, कांवरगांव, मथुरा, ताज बीबी की समाधि रमणरेती, महावन मथुरा, लक्ष्मीघाट वृन्दावन, मथुरा, पुरानी हवेली के दो बुर्ज आगरा नगर, चित्रित शैलाश्रय, फतेहपुर सीकरी, चित्रित शैलाश्रय पतसाल, चित्रित शैलाश्रय, बंदरौली, तथा चित्रित शैलाश्रय, आगरा शामिल है। इसके अलावा बाग-ए-जहांआरा, बाग-ए-सुल्तान परवेज, रामबाग, बटेश्वर का किला बटेश्वर बाह, हवेली के बुर्ज, मुबारक मंजिल, बल्केश्वर यमुना का दाहिना किनारा, आगरा इसके अलावा एवं मध्यकालीन सराय छाता जिला मथुरा भी शामिल है। जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सिरसागंज, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार