आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा महँगाई एवं भयंकर बेरोजगारी के विरोध में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाली आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए “आजादी की गौरव यात्रा” के
चौथे दिन ब्लॉक टूण्डला हाता शोभाराम स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिले के प्रभारी श्री आशुतोष दीक्षित जी द्वारा की गई।उसके बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें समस्त कांग्रेसीजन जिसमें सबसे आगे राष्ट्रीय ध्वज लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चल रहे थे और अनेको कांग्रेसी हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए हाथों में महंगाई हाय हाय, बेरोजगारी खत्म करो,युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ मत करो लिखी हुई तख्तियां लेकर भारत माता की जय,देश के शहीदों को नमन, जय हिंद ,जय भारत जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।यात्रा सर्वप्रथम ब्लॉक टूण्डला से होते हुए नगर टूण्डला में दीपा चौराहे से प्रारंभ हुई तथा यात्रा नगर में घूमी जिसमें सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया गया। उसके उपरांत पदयात्रा दीपा चौराहे से मेन बाजार होते हुए बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए, विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए, भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए,महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए, सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एटा चौराहे से तहसील टूंडला पर पहुंची है।जहां क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित किया गया।उसके उपरांत यात्रा पचोखरा एवं नगला बीच पहुंची जहां पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों के साथ बढ़ती महंगाई पर चर्चा की गई। उसके उपरांत बछगांव चौराहा पहुँचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा नारखी पहुँची और पूरे क्षेत्र में घूमी।उसके उपरांत पदयात्रा नारखी ब्लॉक में समस्त बाजार में घूम कर बरतरा पहुँची।उसके उपरांत नगला रामकुमर पहुँचकर बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चौथे दिन की यात्रा का गौछ के बाग पर समापन हुआ। चौथे दिन यात्रा लगभग 21 किलोमीटर चली। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बनता था। कार्यकर्ता भारत माता की जय ,महंगाई कम करो, रोजगार उपलब्ध कराओ आदि नारे लगा रहे थे और शहीदों को याद कर रहे थे। यात्रा के दौरान चलने वालों में प्रमुख रूप से टूण्डला नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिसोदिया,ब्लॉक अध्यक्ष टूण्डला हेमंत निषाद,विधानसभा टूण्डला से प्रत्याशी रही योगेश दिवाकर, वरिष्ठ कांग्रेसी स्नेहलता बबली, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण राजमल,जिला उपाध्यक्ष छेत्रपाल सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले,जिला उपाध्यक्ष सुमन झा, प्रदीप निषाद,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद गौतम,भूपेंद्र सिंह गौतम, फिरोजाबाद ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजोरिया, राकेश यादव, कौशल यादव,हरेंद्र शर्मा,संजीव रघुवंशी,अजीज कुरैशी, राजवीर सिंह दिवाकर, सपना दिवाकर,वर्षा रानी आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार