डीजल के रुपयों को लेकर कार चालकों ने पेट्रोल पंप ऑफिस में घुसकर पेट्रोल कर्मी और मैनेजर के साथ की मारपीट।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मारपीट का वीडियो 10 अगस्त का है मामला वीडियो आज आया सामने,सिरसागंज hp पेट्रोल पम्प का मामला।

सिरसागंज के एचपी पेट्रोल पंप पर 10 अगस्त को कार चालक डीजल डलवाने के लिए आए थे जिन्होंने 5 हजार रुपए का डीजल डलवाने की पेट्रोल पंप कर्मी से कही तो उसने डीजल डाला तो गलती मशीन 4720 रुपये पर रुक गयी इसको ही लेकर पेट्रोल पंप कर्मी और कार चालकों में विवाद हो गया कार चालक राइफल लेकर अपने साथियों सहित पेट्रोल पंप के बने ऑफिस में घुस गया और वहां कर्मचारी और वहां मैनेजर के साथ मारपीट कर दी और मारपीट करके फरार हो गए वहीं मारपीट की शिकायत थाना सिरसागंज में पेट्रोल पंप मालिक ने की है वही सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी लेकिन घटना का वीडियो आज सामने आया है।।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार