सिपाही के हंगामे बाद एडीजी ने किया मैस का निरीक्षण
– एडीजी बोले पुलिस विभाग में अनुशासन का महत्व
– पुस्तकालय का उद्घाटन, मैराथन को दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद। शनिवार को पुलिस लाइंस में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए एडीजी आगरा जोन ने मैस का निरीक्षण और पुलिस कर्मियों और उनके बच्चों के लिए रीडिंग रूम और पुस्तकालय का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता का मामला हो या पुलिस फोर्स के अन्य कल्याणकारी योजनाओं का, अनदेखी नहीं की जाती है। फिर भी यदि किसी पुलिस कर्मी को किसी तरह की दिक्कत है तो वह अपनी बात उचित मंच पर रखे।
हाफ मैराथन समेत अनेक आयोजन हुए। कार्यक्रम में एडीजी राजीव कृष्णा ने मैस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता परखी। गुणवत्ता और व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। बुधवार को मैस के खाने की गुणवत्ता को लेकर सिपाही मनोज कुमार द्वारा हंगामा करने के बारे में उन्होंने बताया कि सिपाही के सात दिन की छुट्टी पर जाने का मामला दंड से जुड़ा नहीं है। उनके द्वारा लगाए आरोप की जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा कराई जा रही है। मैस में 200-250 पुलिस कर्मियों का खाना बनता है, किसी ने शिकायत नहीं की। कोई भी पुलिसकर्मी फोर्स के शिष्टाचार व अनुशासन को नहीं तोड़ें। मैस के भोजन की गुणवत्ता रोजाना पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा परखी जाती है। कार्यक्रम में एडीजी की पत्नी व वामा सारथी की जोनल अध्यक्ष मीनाक्षी सिंह, डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण सिंह और अन्य अधिकारीगण थे।
मिनी मैराथन में विजेताओं को किया सम्मानित
एडीजी ने मिनी मैराथन दौड़ में शामिल महिला पुलिस कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाली महिला कांस्टेबल प्रीती, प्रतिभा चैधरी, अनुराधा, सुरभि व शीतल और पुलिस परिवार से प्रतिभाग करने वाले बच्चों देवेन्द्र, हरिकेश, अवनीश, सार्थक व दीपेश को पुरस्कृत किया गया। पुलिस परिवार व विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया। पुलिस परिवार के 75 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार