फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर तिरंगा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
शनिवार को महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में हिंदुस्तान की आजादी की 75 वीं वर्षगाठ पर सेंट्रल टॉकीज चैराहा से लेकर घंटाघर चैराहे तक तिरंगा मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें सैकड़ो व्यापारी हाथों में तिरंगा लेकर खड़े हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ सिटी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, थाना दक्षिण प्रभारी बैजनाथ सिंह, थाना उत्तर प्रभारी नरेंद्र शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदन लाल वर्मा ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा मानव श्रृंखला में शामिल हुए। व्यापार मंडल महानगर के सभी पदाधिकारी ने सभी बाजार कमेटियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पर पूरी कमेटी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार