फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकेंड्री स्कूल में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
शनिवार को किड्स काॅर्नर स्कूल में आयोजित मैराथन दौड़ का शुभारम्भ प्रशासक मयंक भटनागर, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर व सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव में हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन दौड़ में स्कूल के छात्र-छात्राऐं हाथों में तिरंगा लेकर जोश एवं उल्लास के साथ चल रहे थे। बच्चों ने स्वतंत्रता सैनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को घर-घर तिरंगा लहराने और उनके आस-पास तिरंगा लगाकर आजादी का जश्न मनाने का संदेश दिया। इस दौरान प्रबंधक मुकुल भटनागर, सम्पूर्ण प्रबंधतंत्र, शिक्षक-शिक्षकाओं ने बच्चों का मार्ग दर्शन एवं् उत्साहवर्धन किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार