थाना मक्खनपुर पुलिस व क्राइम ब्राँच टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 03 शातिर लुटेरों को लूटी गयी 01 ईको कार मय अवैध असलाह व 01 अदद लूटे गये मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर जेबड़ा पुल के पास नसीरपुर रोड़ से 3 शातिर लुटेरों 1. अजीत 2.सन्तोष उर्फ रंजीत यादव 3.राहुल को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणो के कब्जे से लूटी गयी एक ईको कार, एक रीयलमी मोबाइल, दो अवैध तमंचा व 04 अदद जिंदा कारतूस व मु0अ0सं0 247/22 धारा 379 भादवि से सम्बंधित 10000/- रुपये बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मक्खनपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने योजना बनाकर दिनांक 30.07.22 को रंजीत के हाथ मे बनावटी तरीके से ड्रिप लगाकर पुष्पांजलि हाँस्पीटल आगरा से 1400 रुपये में फिरोजाबाद तक ईको कार को भाड़े पर लाये थे तथा मक्खनपुर-नसीरपुर रोड से जाने वाले सुन्दर भट्टा शिकोहाबाद रोड पर ड्राइवर से गाडी रुकवाकर ड्राइवर को नीचे उतार कर ईको कार व मोवाइल को लूट लिया था । मोवाइल का सिम तोड़ कर फेंक दिया था एवं छीना गये मोबाइल में दूसरा सिम डालकर चला रहे थे । लूटी गयी ईको गाडी पर हमने फर्जी नम्वर प्लेट UP75AF2325 लगाकर आर्या एकेडिमिक जे0एच0 स्कूल केशोपुर मे 10000/- रुपये महीने में लगा दी थी जिसकी आमदनी को हम लोग बराबर बराबर लेते रहते । अभियुक्तो की तलाशी के दौरान मिले रुपये के बारे में पूछने पर अभियुक्तो ने बताया कि दिनाँक 24.07.22 को हम लोगो ने लक्ष्मी ढाबा रुपसपुर के पास एक कंन्टेनर के अन्दर सो रहे ड्राइवर/कण्डक्टर की जेब काटकर 57500 रुपये चोरी किये थे जिसमे से यह 10000/- बचे हुए रुपये है शेष हम लोगों ने खर्च कर लिये । तथा इसी गाडी से हम लोग आज फिर से कही लूट की फिराक मे निकले थे तभी आप लोगो ने पकड लिया । अभियुक्तगण आदतन अपराधी है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. अजीत कुमार पुत्र इन्दल सिहं निवासी दरिगापुर भारौल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.सन्तोष उर्फ रंजीत यादव पुत्र प्रताप सिहं निवासी नगला मानसिहं थाना सिरंसागज जनपद फिरोजाबाद ।
3.राहुल पुत्र ओमकार सिहं निवासी दरिगापुर भारौल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद हाल पता आदेश ठेकेदार के मकान में माधबगंज शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1.एक अदद गाडी ईको पर अंकित चैसिस नम्वर MA3ERLF1S00463474 मय फर्जी नं0 प्लेट सहित, चैसिस नं0 को
ई चालान एप्प मे डालकर देखा गया तो ईको गाडी का नम्वर UP80DR3702 है ।
2. एक अदद लूट का मोवाइल रीयलमी जिसका आईएमईआई न0 86249005374321741 तथा
86249005374320941 बरामद हुआ जिसमे सिम न0 9528542093 पडा है ।
3. 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
4- 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
4. अभियुक्तगण की जामा तलाशी से कुल 10000/- रुपये चोरी के बरामद होना ।

अभियुक्त अजीत कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 02/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/20 धारा 411/420 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 247/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 256/22 धारा 392/411/420/467/468/471 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 272/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।

अभियुक्त सन्तोष उर्फ रंजीत यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 05/20 धारा 411/420 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 247/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 256/22 धारा 392/411/420/467/468/471 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 273/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।

अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 256/22 धारा 392/411/420/467/468/471 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 247/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री महेश सिंह थानाध्यक्ष थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. श्री रवि त्यागी प्रभारी एसओजी टीम फिरोजाबाद ।

एसओजी टीमः- है0का0 प्रशान्त कुमार, है0का0 अमित चौहान, है0का0 करनवीर सिंह, का0 पवन कुमार, का0 विजय कुमार का0 दिलीप कुमार का0 प्रेम कुमार का0 उग्रसेन का0 संदीप कुमार चा0का0 रमाकान्त एसओजी टीम फिरोजाबाद ।

सर्विलाँस टीमः- उ0नि0 नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलांस टीम, का0 अमित उपाध्याय का0 अनिल कुमार का0 रघुराज सिंह है0का0 जय नारायण का0 प्रवीन कुमार का0 देवेन्द्र कुमार का0 कृष्ण कुमार का0 लोकेश गौतम सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।

थाना मक्खनपुर पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 घनश्याम सिंह थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 चन्द्रपाल सिहं थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद।
3. है0का0 02 सहदेव सिंह का0 1066 प्रवेन्द्र कुमार का0 624 विष्णु कुमार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार