आकांक्षा समिति, फिरोजाबाद ने आज शनिवार को प्राथमिक विद्यालय, सोफीपुर, फिरोजाबाद को एक जनपद एक विद्यालय योजना के अन्तर्गत गोद लिया गया जिससे प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया करायी जा सके। समिति की अध्यक्षा श्रीमती कृतिका प्रसाद रंजन ने कार्यक्रम का सुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में आगे सीधा संवाद करते हुए जिलाधिकारी महोदय की पत्नी श्रीमती कृतिका प्रसाद रंजन ने छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वदंना, झण्डा गीत आदि कार्यक्रम कराये। छात्र-छात्राआंेे को षिकायत पेटिका के बारे में जानकारी दी गयी तथा अध्यक्ष महोदया द्वारा विद्यालय में षिकायत पेटिका रखवाते हुए आष्वासन दिया गया कि उक्त पेटिका में कोई भी छात्र/छात्रा विद्यालय से सम्बन्धित षिकायत डाल सकता है जिसका निस्तारण आकांक्षा समिति द्वारा कराया जायेगा।
अध्यक्ष महोदया द्वारा विद्यालय की प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया गया विद्यालय के बाहर फैली गन्दगी की साफ-सफाई एवं प्रत्येक कक्षा में एक कूड़ा-दान स्थापित करने के लिये निर्देषित किया गया एवं समस्त छात्र-छात्रों को कूड़ा, केवल कूड़े-दान में ही डालने के लिये के प्रेरित किया गया। समस्त कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गयी, जिसके लिये स्वंय श्रीमती रंजन द्वारा छात्र-छात्राओं को अधिक उपस्थिति तथा स्कूल बैग एवं स्कूल यूनिफॉर्म के साथ ही आने के लिये प्रेरित किया गया कि जो भी छात्र/छात्रा विद्यालय प्रतिदिन स्कूल बैग एवं स्कूल यूनिफॉर्म के साथ आयेंगे उन्हे पुरूस्कृत किया जायेगा एवं प्रधानाध्यापिका तथा कक्ष-षिक्षकों को निर्देषित किया गया कि वह छात्र-छात्राओं के अभिववावकांे से वार्ता करें कि छात्र-छात्रायें स्कूल बैग एवं स्कूल यूनिफॉर्म के साथ प्रतिदिन विद्यालय आयें। अध्यक्ष महोदया द्वारा विद्यालय की समस्त कक्षाओं के छात्रों को व्यक्तिगत सफाई (कटे नाखून, साफ-सुथरे कपडे़, रोेज नहाने जैसी) की जानकारी दी गई जिससे संक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हो। विद्यालय में एक सोप बैंक की भी स्थापना की गयी एवं व्यक्तिगत सफाई के लिये प्रेरित किया गया और यह भी बताया गया कि जिस कक्षा में उच्च कोटि की साफ-सफाई मिलेगी उस कक्षा को पुरूस्कृत किया जायेगा। विद्यार्थी एवं कक्षाओं के अतिरिक्त षिक्षक प्रेरणा के लिये षिक्षक को पुरूस्कृत किया जायेगा।
विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को षिक्षण सामग्री प्रदान की गयी एवं कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें कुल 16 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से प्रथम 05 विद्यार्थियों (सुदामा एवं वर्षा कक्षा-03 को प्रथम स्थान पुरूस्कार, सोनिया कक्षा-02 को द्वितीय स्थान पुरूस्कार, मिथिलेष एवं पूनम कक्षा-05 को तृतीय स्थान पुरूस्कार) को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया एवं समस्त 16 विद्यार्थियों को स्मृति पुरूस्कार से सम्मानित किया गया तथा समस्त छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया गया।
अध्यक्षा द्वारा विद्यालय के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, मौके पर 18 बच्चे केन्द्र पर पढ़ाई करते मिले एवं 06 बच्चे जो कि 06 माह की अवधि को पूर्ण कर चुके थे उनका अन्नप्रासन महोदया द्वारा तिलक लगाकर किया गया एवं उनकी माताओं को ठोस आहार के बारे बताया गया। विद्यालय के अतिरिक्त, आंगन बाड़ी केन्द्र पर भी षिकायत पेटिका रखवाते हुए आष्वासन दिया गया कि उक्त पेटिका में कोई भी अभिवावक केन्द्र से सम्बन्धित षिकायत डाल सकता है जिसका निस्तारण आकांक्षा समिति द्वारा कराया जायेगा। एन.सी.सी. कमाण्डेंट श्री रविनन्दन सिंह द्वारा विद्यालय में कैम्प लगाकर समस्त छात्र-छात्राओं को व्यायाम की जानकारी दी गयी एवं मौके पर पी.टी. एवं व्यायाम करना सिखाया। उक्त कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा कृतिका प्रसाद रंजन, सची मिश्रा, अंजलि अग्रवाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा0 साधना राठौर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला), कल्पना राजौरिया, सुषीला, रहनुमा, आस्था सिंह, शोभा सिंह एवं रविनन्दन सिंह (कमाण्डेंट एन.सी.सी.) सदस्यगणों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार