आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के आज तीसरे दिन जनपदभर में हो रहे अनेकांे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा व उत्तर प्रदेश फैमिली वैलफेयरए वामा सारथी की जोनल अध्यक्षा मीनाक्षी सिंह की गरियामयी उपस्थिति में पुलिस लाइन प्रांगण में विद्यालयों के बच्चों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के दौरान एडीजी ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि देश आज आजादी के 75वीं वर्षगंाठ पर अपने उन वीर सपूतों को याद कर रहा है जिन्होने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी और आजादी को अक्षुण्य रखने के लिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा0 भीमराव अम्बेडकर ने कठिन परिश्रम किया। उन्हे हम सब आज याद कर रहें है। उन्होने कहा कि सबकी सुरक्षा बुनियादी जरूरत है, जिसके लिए पुलिस विभाग पूरी मुश्तैदी से कार्य कर रहा है, लेकिन इसमें आम जनता के सहयोग की सदा ही अपेक्षा रहती है। यहां उन्होने पुलिस के जवानों और अधिकारियों को भी कहा कि पुलिस कर्मियांे में सेवा भाव हमेशा रहना चाहिए। उन्होने कहा कि पुलिस सुधार के लिए अनेकों कार्य हुए है और अब पुलिस 15 मिनट मेें जरूरतमंद के पास पहुंचती है। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कार्यांें की सराहना करते हुए कहा कि जनपद फिरोजाबाद मंे तो साढे़ 7 मिनट में जनता की मदद के लिए पहुच जाती है। उन्होने अभी हाल ही में एक पुलिस कर्मी के द्वारा खराब खाने की शिकायत पर कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को मैस मंे खानों में स्वादिष्ट, अच्छा गुणवत्तायुक्त खाना मिलना चाहिए और पुलिस कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान किडस कार्नर व एडीफाई सहित अन्य स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पूर्व में कराई गयी प्रतियोगिता के विजेताओं को एडीजी द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन हाशिम फिरोजाबादी ने अपने शायराना अंदाज में किया, इस मौके पर उन्होने देश-भक्ति पर कविता पाठ भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन, एस पी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व स्कूली बच्चें व उनके माता-पिता तथा उनके कोच मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार