फ़िरोज़ाबाद – मा. मंत्री उच्च शिक्षा,सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में व माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशानिर्देशन में प्रदेश भर में महाभियान के तौर पर चल रहे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रदेश भर में संचालित CSC (कॉमन सर्विस सेन्टर) संचालकों से अपील किया था कि इस अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप मे सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें, के क्रम में दिनांक 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2022 राष्टीय स्वतंत्रता दिवस के दिन तक तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है । जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 13 अगस्त को जिला मुख्यालय से “हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान” बाईक रैली” का आयोजन जिला प्रबंधक सी एस सी शिशुपाल सिंह,रोहित सिंह जादौन व ई डिस्टिक मैनेजर फ़िरोज़ाबाद दीपांशु सिंह के द्वारा बाईक रैली शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया गया।जिसमे सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा अपने आस पास के घरों व नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने को प्रोत्साहित करने के साथ ही राष्ट्रीय तिरंगा भी भेंट किया। अग्रिम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर “हमारी सीएससी स्वच्छ सीएससी” के विजन के तहत जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें मुख्यतः सीएससी केंद्र समेत आस पास की सफाई, पौधारोपण, ध्वजा रोहण, प्रभातफेरी, PMGDISHA सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन, चित्रकला, वाद -विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन आदि प्रमुख है