पांच किलोमीटर लंबी रेस में एसएसपी के साथ दौड़ी पुलिस, 17 अगस्त तक होंगे विभिन्न आयोजन
फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर दिन प्रतिदिन नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस लाइन में पांच किलोमीटर लंबी मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें एसएसपी समेत पुलिस के जवानों ने दौड़ लगाई। मैराथन के जरिए एसएसपी ने फिट रहने का भी मंत्र दिया।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के मैदान पर हुई मैराथन दौड़ का शुभारंभ एसएसपी आशीष तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। देशभक्ति से लवरेज पुलिस के जवान हाथों में तिरंगा लेकर दौड़े। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी ग्रामीण अखिलेश नरायन ने जवानों का उत्साहवर्धन किया। देशभक्ति के तरानों पर माहौल तालियों से गड़गड़ाने लगा। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आज इस मैराथन का आयोजन किया गया था। 11 से लेकर 17 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मैराथन के जरिए स्वयं को फिट रखने के साथ ही देश की आजादी का भी जश्न मनाने का प्रयास किया गया है। साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की गई है कि वह भी देश के 75 में अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर के भाग लें। इस मैराथन में पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एसएसपी ने पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया।

About Author

Join us Our Social Media