थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जैनी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 05 अवैध पिस्टल, 02 खोखा कारतूस .32 बोर, 01 जिंदा कारतूस .32 बोर, 02 अतिरिक्त मैगजीन व एक मोटरसाइकिल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जैनी पुत्र रामजीलाल निवासी नगला करन सिंह गली नं0 5 थाना उत्तर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से पाँच अदद नाजायज पिस्टल, दो अदद खोखा कारतूस .32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, दो अदद अतिरिक्त मैगजीन तथा एक मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर रंग काला नं0 UP83 AA 8808 बरामद की गयी है । पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त से बरामद अवैध शस्त्र के आधार पर थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 641/22 धारा 307/506 भादवि (पु0मु0), मु0अ0सं0 642/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि तथा मु0अ0सं0 643/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1-जितेन्द्र उर्फ जैनी पुत्र रामजीलाल निवासी नगला करन सिंह गली न0-5 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

बरामदगी –
1. पाँच अदद नाजायज पिस्टल
2. दो अदद खोखा कारतूस .32 बोर
3. एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
4. दो अदद अतिरिक्त मैगजीन
5. मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर रंग काला नं0 UP83 AA 8808

अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जैनी का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 56/15 धारा 307/506 भादवि(पु0मु0) थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 641/22 धारा 307/506 भादवि (पु0मु0) थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 642/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद .
4. मु0अ0सं0 643/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक श्री रबी त्यागी प्रभारी एसओजी मय एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 विकल सिंह ढाका चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी पश्चिम थाना उत्तर, फिरोजाबाद थाना उत्तर ।
सर्विलाँस टीमः- उ0नि0 श्री नितिन त्यागी, मुख्य आरक्षी प्रशान्त कुमार, आरक्षी 118 रघुराज सिंह आरक्षी 870 देवेन्द्र कुमार आरक्षी 887 उग्रसेन सिंह आरक्षी 1384 प्रवीन कुमार ।
एसओजी टीमः- आरक्षी 298 दिलीप कुमार, आरक्षी 59 प्रेम कुमार, आरक्षी 932 योगेश कुमार, प्रवीन कुमार ।
थाना उत्तर पुलिस टीमः- आरक्षी 438 विनीत कुमार, आरक्षी 895 चतुर्भुज वघेल,आरक्षी 179 मोहन श्याम ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh