आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सप्ताह के कल तीसरे दिन 13 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमांें मंे पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 की ओर से हरियाणा का प्रसिद्ध फाग व झूमर लोक गीत शहर के पालीवाल हॉल मंे 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से पर्यटन व संस्कृति विभाग उ0प्र0 की ओर से भारतेन्दु नाटय अकेदमी द्वारा नाटक तिरंगा की शानदार प्रस्तुति 2 बजे क्षेत्रीय इं0 कॉलेज सिरसागंज में प्रस्तुति की जाएगी। उप जिलाधिकारी सिरसागंज व नगर पालिका परिषद सिरसागंज द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन क्षेत्रीय इ0 कालेज सिरसागंज में 4 बजे किया जाएगा, शानदार कार्यक्रम लाइव कान्सर्ट शहर के जैन मन्दिर के सामने सायं 6 बजे किया जाएगा, पुलिस विभाग की ओर से वीर रस संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम पुलिस लाइन में 6 बजे किया जाएगा, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सेन्ट जोन्स स्कूल में 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, उप जिलाधिकारी जसराना द्वारा राजकीय बालिका इ0 कालेज जसराना में स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाटय प्रस्तुति 11 बजे, नगर आयुक्त व सहायक श्रमायुक्त द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित पुलिस चौकी पर श्रमिकों की तिरंगा रैली व तिरंगा वितरण 11 बजे शनिवार को जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh