कल होगा भव्य लोक अदालत का आयोजन, 53689 वादांे का लक्ष्य होगा प्राप्त।

प्रभारी जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रशेखर की अध्यक्षता में कल 13 अगस्त को जनपद न्यायालय प्रांगण में प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय उपस्थित होंगे। इनके द्वारा मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन0 आई0 एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बांट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के द्वारा कराया जायेगा। उन्होने सभी जरूरतमंदों से अपील की है कि वह इस अवसर का फायदा उठाते हुए अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराने हेतु प्रातः 10 बजे दीवानी न्यायालय पहुंचे।
यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राष्ट्रीय लोक अदालत प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि लोक अदालत में सुलह समझौता के दौरान सभी का मान, सभी का सम्मान, सभी को न्याय मिले इसका ध्यान रखा जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत, समाधान का राष्ट्रीय पर्व है इसमें आकर शीघ्र, सुलभ व सक्षम न्याय, ऊर्जा व समय की बचत, आपसी भाईचारा से समझौता होता है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु आवेदन पत्र देकर अंतिम आदेश व निर्णय प्राप्त कर सदैव के लिए लंबित मामलों से छुटकारा पाने का एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होने कहा कि लोक अदालत को वृहद बनाने में पुलिस, बार, सूचना विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। उन्होने बताया कि सभी के सहयोग से लोक अदालत में निरंतर वाद निस्तारण की संख्या बढती जा रही है इसी क्रम में कल 53689 वादों का एक बडे़ लक्ष्य के साथ लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा कि लोक अदालत राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। इसमें मीडिया की भरपूर सहभागिता अपेक्षित है जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंच सके।
लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रभारी जिला जज चंद्रशेखर व प्रधान न्यायाधीश परिवार कल्याण सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने न्यायालय के मुख्य द्वार से राजकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों की एवं सचिव प्रेम बहादुर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एन0सी0सी0 कैडेटस्् कोर के छात्रों को जैन मन्दिर चौराहे से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। राजकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों की रैली न्यायालय के मुख्य द्वार से कलैक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, जिला पंचायत होती हुई दीवानी न्यायालय पर समापन हुआ। इसी प्रकार से एनसीसी कैडेटस की रैली जैन मन्दिर चौराहे से बस स्टैण्ड, गांधी पार्क होते हुए, विजय सेन्ट्रल चौराहे से गुजरी। रैली के दौरान विद्यार्थी के एक हाथ में लोक अदालत के महत्व के स्लोगन की पट्टीकाऐं व दूसरे हाथ में तिरंगा थाम कर लोगांे में उत्साह भरा जा रहा था। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारी एवं विद्यालयों के अध्यापक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media