जिला कमाण्डेण्ट होमगाडर््स वी0 के0 झा ने बताया कि जनपद में होमगाडर््स विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अर्न्तगत आज शुक्रवार को तिरंगा यात्रा जिला पंचायत सभागार से जैन मन्दिर तक सैकडों की संख्या में मोटर साइकिल द्वारा तथा जैनमन्दिर से शहीद चौक तक पैदल मार्च के रूप में निकाली गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि अतुल प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व अभिषेक कुमार सिंह के आर्षीवचन से हुआ, जिसमें बडी संख्या में होमगाडर््स एवं अधिकारियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का संचालन जिला कमाण्डेण्ट होमगाडर््स विनोद कुमार झा द्वारा किया गया। संगोष्ठी के उपरान्त अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर होमगाडर््स की मोटर साइकिल तिरंगा रैली को रवाना किया गया। रैली में देष भक्ति के गानों के साथ होमगाडर््स जवान कतारबद्ध होकर तिरंगें झण्डे के साथ भारत मॉ का जयकारा लगाते हुये चल रहे थे। सम्पूर्ण रैली से देशभक्ति जज्बे, समपर्ण एवं अनुषासन का अत्यन्त मनोहारी दृष्य उपस्थित हो रहा था। यह रैली जैन मन्दिर से पैदल रैली में परिवर्तित हुई जहां पर बडी संख्या में मीडियाकर्मी एवं जनता ने रैली का स्वागत किया। रैली का नेतृत्व जिला कमाण्डेण्ट होमगाडर््स फिरोजाबाद वी0के0 झा द्वारा किया गया इस अवसर पर लक्ष्मी कान्त शर्मा, शैलेष कुमार, प्रवेन्द्र कुमार, विजयवीर सिंह, हरीश कुमार, उदय सिंह राना, राकेश कुमार, भगवती प्रसाद, अजयपाल सिंह, प्रसून कुमार, सतीष कुमार व बडी संख्या में होमगाडर््स के जवान उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh