ओम हाॅस्पीटल में हुआ तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित, किये गये सौ तिरंगे वितरित
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर घर तिरंगा लगाने की अपील, जिन पर नहीं वे ले जायें हमसे यह भी कहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने की दोनों डाक्टरों की सराहना
हीेमोग्लोबिन जांच कैम्प के साथ ही आपात स्थिति में कैसे बचायें किसी की जान डेमो कर बताया
फिरोजाबाद-शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध ओम हाॅस्पीटल में उक्त
हास्पीटल परिवार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा वितरण के साथ हर घर तिरंगा की अपील, फ्री हीेमोग्लोबिन जांच कैम्प, आपातकालीन स्थिति में कैसे बचायें किसी की जान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा रहे। विशिष्ट अतिथि प्रमुख शिक्षाविद डा. मयंक भटनागर, डा. पंकज अग्रवाल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा. गौरव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 15 अगस्त को हमारे देश को स्वतंत्र हुये हो जायेंगे। इस उपलक्ष्य में
अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमने तिरंगा वितरण कार्यक्रम किया है जिसके अंतर्गत सौ तिरंगे का वितरण किया गया। साथ ही हर घर तिरंगा की अपील करते हुये कहा कि जिनके घर तिरंगा न हो वे हमसे संपर्क करें उन्हें तिरंगा हम देंगे। हीमोग्लोबिन कैम्प भी लगा रहे हैं क्योंकि शरीर स्वस्थ रहने के
लिये 12 हीमोग्लोबिन होना चाहिये, इसको लेकर हीमोग्लोबिन जांच कैम्प भी लगाया गया है। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में जैसे सड़क पर चलते समय अचानक कोई व्यक्ति गिर जाता है तो उसे कैसे बचाया जाये या हार्ट अटैक की स्थिति में किसी व्यक्ति की मदद कैसे करें को लेकर लाइव डेमो करके इसे बताया गया है। डा. पूनम अग्रवाल ने हीमोग्लोबिन को लेकर जानकारी दी तो वहीं नगर विधायक मनीष असीजा ने डा. गौरव अग्रवाल व डा. पूनम अग्रवाल द्वारा आयोजित कराये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की। डा. मयंक भटनागर ने दोनों चिकित्सकों का ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारतीय लोक कल्याण समिति से सुनील गुप्ता सहित अन्य प्रमुख समाजसेवी आदि मौजूद रहे।