फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत सचिवालय मोड़ा पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रामवासियों को तिरंगा झंडे वितरित किये। साथ ही लोगों अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।
इस अवसर पर जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद करने के लिए हजारों अमर शहीदों ने कुर्बानियां दी हैं। वह हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थे और देश को आजादी दिलाई। ऐसे वीर सपूतों का सम्मान करना एक-एक नागरिक की जिम्मेदारी है। इसलिए उनके सम्मान में अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य फेहराए। इस मौके पर शैलेंद्र शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, संदीप ओझा, पूर्व प्रधान रवीन्द्र कुमार, प्रहलाद यादव, मुन्नलाल, मनीष कुमार, सतीश चंद्र, राजेश कुमार, संजय, अनिल कुमार, सोनवीर, मनोज कुमार, रामपाल, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 184