-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले विकास भवन से निकाली गई तिरंगा यात्रा
फिरोजाबाद। आजादी की 75 वीं बर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले विकास भवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।
तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ डीएम रवि रंजन एवं सीडीओ चर्चित गौड ने किया। इससे पूर्व नीरज कुमार सिन्हा जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रमोद कुमार शर्मा, जगवीर सिंह, मुसद्दक हुसैन, प्रेमप्रकाश कुशवाह, हरेन्द्र बघेल ने डीएम व सीडीओ को तिरंगा भेंट कर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा विकास भवन से प्रारम्भ होकर डीएम आवास, डीएम कम्पाउण्ड, सेशन हाउस, सीएमओ कार्यालय, दीवानी गेट, एन.एच-2 होते हुए पुलिस लाइन पहुंची। जहाॅ तिरंगा यात्रा का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने स्वागत किया। संयुक्त परिषद द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी को तिरंगा भेट किया गया। तिरंगा यात्रा विकास भवन पर आकर एक सभा में परिवर्तित हो गई। तिरंगा यात्रा में मुलायम सिंह, रंजीत सिंह, संदीप सिंह, ध्रुव कुमार आचार्य, शौर्य देव मणि यादव, प्रदीप कुमार पांडेय, नरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।