जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थों के साथ कलैक्ट्रेट मंे निकाली तिरंगा रैली।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश-प्रदेश में मनाये जाने एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु जनपद में कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई है, जिसके तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार जनपद में हर घर तिरंगा की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहेंगे। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी रवि रंजन व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा कलैक्ट्रेट व विकास भवन के समस्त स्टाफ के साथ रैली निकालकर कलैक्ट्रेट परिसर व आफीसर्स कॉलोनी में सभी अधिकारियांे व कर्मचारियों के साथ तिरंगा रैली निकाली गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्र भक्ति की भावना को चरमोत्सर्क पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हम सभी भाग्यशाली है कि देश की आजादी की 75वीं वर्ष को हर्ष उल्लास के साथ मना रहें है। इस अवसर पर सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वह अपने घरांे, प्रतिष्ठानों व दुकानों पर एक तिरंगा अवश्य लगाऐं और उसके साथ एक सेल्फी व लेकर तिरंगा डाट कॉम पर पिन अप अवश्य करें।
आज कार्यक्रमों की श्रृखंला में क्षेत्रीय इं0 कॉलेज सिरसागंज में जिला कॉपरेटिव बैंक चैयरमेन इं0 अतुल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद में भेजे गए कलाकार श्री वंदना मथुरा बृज के लोक गायन एवं नृत्य तथा लोक विधाओं के माध्यम से स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के योगदान के बारे में आम जनमानस को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान इं0 अतुल प्रताप सिंह ने स्कूली छात्राओं से राखी बंधवाकर उन्हे आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अतुल प्रताप ने कहा कि संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा जनपद में भेजे गए विभिन्न विधाओं के लोक कलाकारों द्वारा कत्थक, नृत्य नाटिका, आल्हा, देशभक्ति गीत एवं अन्य लोक विधाओं के माध्यम से स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के योगदान के बारे में आम जनमानस को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रतीक झण्डे के ‘आन-बान-शान एवं गौरव’ के बारे में भी आम जनता को बताया।
उन्होने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह का आयोजन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक पारम्परिक हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस क्रम में संस्कृति विभाग द्वारा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरण के लिए लोक कलाकारों की टीम द्वारा उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किए जाएगंे। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के निर्दंेशन में समस्त एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए जोड़ा गया है।
इसी श्रृंखला में शिकोहाबाद के पाली इं0 कालेज में क्षेत्रीय सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा भेजे गए कलाकार अनुज मिश्रा कत्थक अकादमी लखनऊ द्वारा कत्थक नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी गयी, जिससे गदगद छात्र-छात्राआंें ने भारत माता के जयकारांे से कॉलेज में गूंज भर दी। कार्यक्रमों के दौरान उप जिलाधिकारी सिरसागंज व शिकोहाबाद, चैयमैन सिरसागंज सोनी शिवहरें, श्याम श्रम प्रकोष्ठ मण्डल, ओमकार वर्मा भोलू सचिव व्यापार मण्डल, विपिन शिवहरें जिलामंत्री, प्रवीन कुमार सिंह प्रबन्धक क्षेत्रीय इं0कालेज सहित सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएंें बडी संख्या मंे उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh