थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस बरामद ।
♦️ कुख्यात अभियुक्त फईम को नाजायज चरस बेचते हुये किया गया गिरफ्तार ।
◾ अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज चरस (1 कि0ग्रा0 250 ग्राम), सादा पन्नी व एक इलैक्ट्रोनिक काँटा बरामद ।
♦️ गिरफ्तारशुदा अभियुक्त है थाना रामगढ का एचएस सं0 18A.
◾ गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों पर लूट, डकैती, नाजायज मादक पदार्थ, अवैध असलाह आदि सहित विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं 20 मुकदमा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आपरेशन पाताल के अन्तर्गत जनपद में नाजायज मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व मादक पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मो0 हसमत नगर थाना रामगढ फिरोजाबाद से एक कुख्यात अभियुक्त फईम पुत्र शकील निवासी 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट थाना रामगढ हाल पता मो0 हसमत नगर थाना रागमढ को मय भारी मात्रा मे नाजायज चरस की बरामदगी सहित गिरफ्तारी की गयी है । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह चरस की छोटी छोटी गोलिया बनाकर काँटे से बराबर बराबर तौलकर पुडियाँ बनाकर बेचता है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. फईम पुत्र शकील निवासी 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट थाना रामगढ फिरोजाबाद व हाल पता मो0 हसमत नगर थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1- किलो 250 ग्राम नाजायज चरस ।
2- सादा पन्नी ।
3- एक अदद काँटा इलैक्ट्रॉनिक ।
अभियुक्त फईम का आपराधिक इतिहास – (एचएस 18 ए थाना रामगढ)
1.मु0अ0सं 344/09 धारा 13 जीएक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं 345/09 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं 525/09 धारा 398/401/307 भादवि पुलिस मुठभेड थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं 526/09 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं 534/09 धारा 2/3 गैंग्स्टर एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं 495/10 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद .
7.मु0अ0सं 004/10 धारा 398/401 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0सं 225/11 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0सं 507/15 धारा 3-यूपी गुण्डा अधि0 थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं 558/15 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0सं 594/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं 623/15 धारा 363/366 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
13.मु0अ0सं 771/15 धारा 110 जी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
14.मु0अ0सं 74/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
15.मु0अ0सं 148/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
16.मु0अ0सं 792/19 धारा 147/148/149/307/332/395/353/283/392/427/342/336/337/323/ 188/436/325 भादवि व 7सीएलए व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना रसूलपुर ।
17.मु0अ0सं 310/20 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
18.मु0अ0सं 663/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
19.मु0अ0सं 13/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
20.मु0अ0सं 35/22 धारा 363/366 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2- निरीक्षक रामप्रवेश थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3- उ0नि0 सुशील कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4- HC 737. राजकुमार , C 836 लव प्रकाश, C 1330 योगेन्द्र सिंह,C 1300 अमित कुमार, थाना रामगढ फिरोजाबाद ।