थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान 04 शातिर मोटरसाईकिल चोरों को दो चोरी की मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण एवं महिलाओ के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मैनपुरी चौराहे से 04 अभियुक्तगण 1- पवन, 2-सादिक, 3-दर्शन व 4-वीकेश को चोरी की 02 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 588/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि बनाम पवन आदि 04 उपरोक्त व मु0अ0सं0 589/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम सादिक उपरोक्त व मु0अ0सं0 590/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम वीकेश उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1-पवन पुत्र मुन्नालाल निवासी कोरोरा बुजरु थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2-सादिक पुत्र ईसलाम उर्फ ईकलाम निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3-दर्शन पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी कोरारा बिजरु थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4-वीकेश पुत्र हरीश चन्द्र पुत्र टोडापुर बोथारी थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 588/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि बनाम पवन आदि 04 नफर उपरोक्त ।
2. मु0अ0सं0 589/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम सादिक उपरोक्त ।
3. मु0अ0सं0 590/22 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम वीकेश उपरोक्त ।

बरामदगी का विवरणः-
1. दो अदद तंमचा 315 बोर ।
2. दो अदद जिन्दा कार0 315 बोर ।
3. मो0सा0 HERO SUPER SPLENDOR नम्बर प्लेट पर UP81S7011
4. मोटर साइकिल HERO आई SPLENDOR RED COLOUR बिना नम्बर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 73 भूरी सिह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. होगा. 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया