आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के समस्त थानों, पुलिस कार्यालयों, पुलिस लाइन में चलाया गया स्वच्छता अभियान ।

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों / चौकियों, पुलिस कार्यालय, सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में वृहद स्तर पर श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में परेड ग्राउंड, फैमिली क्वार्टर्स के आसपास, बैरकों के अंदर व छतों पर साफ सफाई की गई। अभियान के तहत सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों व थानों में भी सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कार्यालय की साफ- सफाईं की गयी, कम्प्यूटरों, टेबलों, आलमारियों तथा सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों की सफाई की गयी । सभी बैरकों, कूलरों एवं परिसरों के आसपास कचरे को हटाया कर प्लास्टिक कचरे, गीले कचरे व सूखे कचरे का संग्रह एवं निपटान अलग-अलग कराया गया । सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर इसमें सहयोग किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया