भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित कर्मचारी आवासीय परिसर में फहराया गया तिरंगा ।

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” एवं दिनांक 11-08-2022 से 17-08-2022 तक चलाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताहिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज दिनाँक 11-08-2022 को जनपद के सभी थानों, कार्यालयों, बैरकों एवं पुलिस के आवासीय भवनों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर में रह रहे आरक्षी भजनलाल के आवास पर जाकर राष्ट्रध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया । साथ ही महोदय द्वारा वहाँ उपस्थित सभी व्यक्तियों व बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ एसएसपी, टीएसआई व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया