फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
बुधवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल के प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी और उन्हें गिफ्ट प्रदान किये। वहीं विद्यालय प्रांगण में राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर चार तक एवं कक्षा नौ से दस तक के बच्चों ने प्रतिभगा किया। वहीं कक्षा 5 एवं 6 में थाल सजावट प्रतियोगिता, कक्षा 7 व 8 में फोटो फ्रेम सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं कक्षा बार प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को प्रधानाचार्या नंदनी यादव द्वारा पुरूस्कृत किया गया। साथ ही सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान पावन शर्मा के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया