पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अगस्त क्रांति के अवसर पर कार्यकर्ताओं को वितरित किये झंडे

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ आगमन, सभी से अपने घरों की छतों पर लगाने की अपील

कहा-आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाने का भी कर रहे कार्य

फिरोजाबाद-पूर्व सांसद अक्षय यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अगस्त क्रांति के अवसर पर कार्यकर्ताओं को झंडे वितरित करते हुये अपने घरों की छतों पर लगाने की अपील की साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त तक लोगों से मनाने की अपील की। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुये उन्होंने बताया कि अगस्त क्रांति के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा हर घर में झंडा लगाने का अभियान चलाया गया। जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन कन्नौज से कार्यक्रम शुरू किया। इसी क्रम में बीते दिन जसराना में एका से शुरूआत की गई वहीं आज दूसरे दिन पार्टी कार्यालय व टूण्डला में ये कार्यक्रम किया गया है हर विधानसभा में पार्टी कार्यालय पर झंडे लगाये गये हैं और जो 75 वर्ष पूरे हुये आजादी के उस महोत्सव को मनाने का कार्य करेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया