फांसी के फंदे पर लटकने से हुई विवाहिता की मौत
थाना नारखी के गांव नगला डूमर की बतायी गयी घटना
मायका पक्ष ने लगाया दहेज मांग का ससुरालियों पर आरोप
फिरोजाबाद-थाना नारखी के गांव नगला डूमर में फांसी के फंदे पर लटकने से महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। मायका पक्ष ने दहेज मांग का ससुरालियों पर आरोप लगाया है।
बताया गया थाना नारखी क्षेत्र गांव नगला डूमर निवासी 32 वर्षीय सुमन
पत्नी अनिल की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। सूचना पर गांव
पहाड़पुर से मायका पक्ष भी आ गया, मायका पक्ष का कहना था आये दिन झगडा होता था, फांसी के फंदे पर लटका शव मिला है। फिलहाल जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया।
About Author
Post Views: 344