राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने भारत माता पार्क में मां भारती की मूर्ति व राष्ट्रीय ध्वज देखा क्षतिग्रस्त

कहना कई बार नगर निगम महापौर को लगाया फोन, पर नहीं उठा फोन

बोले-फिर खुद ही बदलवाया गया राष्ट्रीय ध्वज, की गई सफाई

बताया-चर्चा में यहां का टेंडर भी हो चुका पास, पर बाहर बाहर ही हो गई रंगाई, प्रतिमा का नहीं कोई जीर्णोद्धार

फिरोजाबाद-राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) फिरोजाबाद द्वारा नगर
के भारत माता पार्क में मां भारती की मूर्ति एवं राष्ट्रीय ध्वज पूर्ण
रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी सूचना देने हेतु नगर की महापौर नूतन
राठौर से काफी बार संपर्क किया गया परंतु उन्होंने संपर्क नहीं किया।
जिसके मद्देनजर रखते हुए मां भारती के ध्वज को बदलते हुए
प्रतिमा माल्यार्पण विद्यार्थी मंच द्वारा किया गया। विद्यार्थी मंच के
जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि विगत दिनों से कई कार्यकर्ताओं द्वारा
सुनने में आ रहा था कि भारत माता पार्क में किसी भी प्रकार की साफ-सफाई निगम द्वारा नहीं कराई जाती व भारत माता की जो मूर्ति है वह क्षतिग्रस्त हो चुकी है मूर्ति का अंगूठा टूटा हुआ है जिसे निगम द्वारा प्लास्टर से चिपकाया गया है इसी संबंध में ब्रज प्रांत प्रभारी दीपक कुशवाहा के
द्वारा महापौर नूतन राठौर से मिलने के लिए समय लिया गया था जिसके बाद से ही कार्यकर्ताओं का फोन महापौर ने उठाना बंद कर दिया विद्यार्थी मंच ने
स्वयं ही भारत माता पार्क में पहुंचकर मूर्ति की सफाई की व माल्यार्पण कर
मूर्ति पर लगा राष्ट्रीय ध्वज जो की बहुत ही बुरी स्थिति में था उसे बदल
कर नया ध्वज वहां लगाया। विद्यार्थी मंच के महानगर कार्यकारिणी सदस्य
अश्वनी कुशवाहा ने बताया कि एक और जहाँ सम्पूर्ण देश में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव, व हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है वही फिरोजाबाद में माँ भारती की प्रतिमा व राष्ट्रीय ध्वज का ऐसा
अपमान किया जा रहा है, हम नगर निगम महापौर से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नगर में स्थित इस भारत माता की प्रतिमा को ठीक कराया जाए अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी मंच आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम व महापौर की होगी। कार्यक्रम में ब्रज प्रान्त प्रभारी दीपक कुशवाहा, सत्यनारायण शर्मा, करण कुशवाहा, आकाश शर्मा, अमित कुमार, रोहित राठौर, प्रदीप दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया