फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महँगाई एवं भयंकर बेरोजगारी के विरोध में 9 से 15 अगस्त तक चलने वाली आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ नगर सिरसागंज के गांधी मंडी स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। यात्रा में कांग्रेसीजन राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे।
सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में आजादी की गौरव यात्रा में कांग्रेसीजन हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए हाथों में महंगाई हाय-हाय, बेरोजगारी खत्म करो, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ मत करो आदि नोर लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। यात्रा मेंन बाजार में से होती हुई सोथरा चैराहे पर पहुंची। उसके उपरांत नगला खंगार पहुंच कर एक नुक्कड़ सभा मंें परिवर्तित हो गई। जिसमें सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया गया। उसके उपरांत पदयात्रा उखरेड, कठफोरी, मदनपुर ब्लॉक, अराव ब्लॉक के बाद भारोल पहुंची। जहां बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह बनते दिखता था। कार्यकर्ता भारत माता की जय, महंगाई कम करो, रोजगार उपलब्ध कराओ आदि नारे लगा रहे थे और शहीदों को याद कर रहे थे। यात्रा में छेत्रपाल सिंह यादव, प्रतिमा पाल, मनोज भटेले, दुष्यंत धनगर, रमाशंकर राजोरिया, विजय नाथ वर्मा, तुलसीराम शाक्य, बेदराम शाक्य, बलिराम शाक्य, हरेंद्र शर्मा, अभिषेक पचैरी, खजांची दिवाकर, बालकिशन दिवाकर, देवदत्त बाथम, शिवराज बाथम, हरीश चंद्र परैठा, जीतू देवी, सुनील बघेल, राजपाल बघेल, नेत्रपाल कश्यप, सचिन बघेल, रमेश झा, मुन्नालाल, डा. ओम प्रकाश, रामनरेश, हरी बाबू, बेदीराम, राकेश गुप्ता, गोलू लोधी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया