एमेजान से मांगे गए उपहार, तलाश में फिरोजाबाद पहुंची पुलिस
फिरोजाबाद। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लेफ्टीनेंट गवर्नर (एलजी) डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन के नाम से व्हाट्सएप नंबर के जरिए मंत्रियों को मैसेज भेजे गए। जिसमें उनसे उपहार मांगे गए। नंबर की जांच पड़ताल करते हुए पुडुचेरी पुलिस फिरोजाबाद आ गई। जांच में वह नंबर फिरोजाबाद के एक शिक्षक का निकला। शिक्षक को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस अपने साथ पुडुचेरी ले गई है।
पुडुचेरी पुलिस के अनुसार प्रदेश की लेफ्टीनेंट गवर्नर के नाम से बनाए गए व्हाट्सएप एकाउंट से सरकार के कई मंत्रियों को मैसेज भेजे गए। एकाउंट की डीपी पर लेफ्टीनेंट गवर्नर की फोटो भी लगाई गई थी। इन मैसेज में एमेजान कार्ड से गिफ्ट खरीदकर भेजने को कहा गया। प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री की शिकायत पर 31 जुलाई को साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसकी जांच की गई तो जिस मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप एकाउंट चल रहा था, वह शहर के दीदामई प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मनोज शर्मा के नाम का निकला। शनिवार रात को पहुंची इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुडुचेरी की पुलिस टीम ने अधिकारियों से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद शिक्षक मनोज शर्मा को रामगढ़ थाने बुलाकर कई घंटे तक पूछताछ की गई। शिक्षक बार-बार कहते रहे कि वे अपने मोबाइल नंबर से वाट्सएप नहीं चलाते हैं तो मैसेज कैसे भेज सकते हैं। मंगलवार को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पुडुचेरी पुलिस शिक्षक को अपने साथ ले गई। सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुडुचेरी में साइबर फ्राड हुआ है। मोबाइल नंबर शहर के शिक्षक का पाए जाने के बाद पुडुचेरी पुलिस टीम आई थी, आगे की कार्रवाई वहीं की पुलिस को करनी है इसलिए पूछताछ के लिए वह शिक्षक को अपने साथ ले गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी