फिरोजाबाद। मायके से पत्नी के न आने पर पति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। वह कई महीने से मायके में रह रही थी। बुलाने पर भी जब पत्नी घर नहीं आई तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी 23 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र अनेक सिंह का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। परिजनों के मुताबिक पति पत्नी को बुलाने के लिए कई बार ससुराल गया था। लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आई। इस बात से कुपित होकर उसने कमरे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जब कमरे में युवक का शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की तीन साल पहले शादी हुई थी, अभी तक उनके बच्चा नहीं है। करीब छह माह से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इस मामले में सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि युवक की मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चल सकेगा। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया