भाजयुमों बाइक तिरंगा यात्रा निकलेंगी आज
तिरंगा यात्रा में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य रहेंगी मौजूद
फिरोजाबाद। भाजपा युवा मोर्चा की एक बैठक मोढ़ा कनेटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें 10 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा बाइक यात्रा को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य होंगी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा को हम सभी को मिलकर सफल बनाना है। सभी लोग अनुशासन का पालन करते हुए यात्रा निकालेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि दस अगस्त को निकलने वाली बाइक तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य होंगी। जो कि बाइक तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगी। भाजयुमो महानगर के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि दस अगस्त को सुबह नौ बजे जलेसर रोड दीक्षित मार्केट से तिरंगा यात्रा शुरू होगी। जो कि सुभाष तिराहा, गांधी पार्क चैराहा, घंटाघर, नालबंद चैराहा, रसूलपुर, आसफाबाद, दबरई, मक्खनुपर मैन बाजार होते हुए शिकोहाबाद एटा चैराहे पर विशाल गुप्ता नगर अध्यक्ष के आवास पर जाकर सम्पन्न होगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक में राजेश हिमांशु, अभिषेक, मयंक, राहुल, दीपक, विकास, देशदीपक, रोहित, संकेत, यतेन्द्र, ओमवीर, ध्रुव, आकाश, हेमंत, संकेत, अवनीश, बंटी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया