फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।
डा. प्रेमलता ने हर घर तिरंगा की जागरूकता के लिए छात्राओं को तिरंगे से संबंधित आचार संहिता के बारे में बताया और छात्राओं को अपने घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर शहीदों को स्मरण करते हुए उनके अमूल्य योगदान से परिचित कराया। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. शालिनी मिश्रा, डा. शिप्रा सिंह आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 175