फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के नगला मिर्जा बड़ा में एक युबक ने अपनी ही अपाछे बाइक में लगायी आग, बाइक धू धुकर जलकर हुयी स्वाहा, मोके पऱ पहुंची पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी

वीओ -रविबार की देरशाम को नगला मिर्जा बड़ा पुरानी पुलिस लाइन इलाके में उस बक्त अफरा तफरी मच गयी, जब अपाछे बाइक धू धू कर जलने लगी, बाइक में आग लगाने वालो कोई और नहीं बल्कि बाइक मालिक आरिफ ही था, बताया जाता है आरिफ नामक युबक और उसके साथी किन्नर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,युबक शराब के नशे था और शराब के नशे में आरिफ ने बाइक को आग के हवाले कर दिया, घटना की सूचना पऱ थाना रामगढ के पुलिस के साथ कई थानो पुलिस बल भी पहुंच गया, मोके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है,और पुलिस मामले की जाँच जुट गयी है, बाइक में आग लगाने का मुख्य कारण साफ नहीं हो सका है, पुलिस की माने तो युबक ने शराब के नशे में अपनी बाइक में आग लगायी है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार