फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन पर व्यक्तित्व विकास एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा कि यह बड़े ही गौरव का विषय है कि हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं अपने तिरंगे के साथ भारत माता की जय-जय कार कर रहे थे। संस्था के डारेक्टर प्रवीण अग्रवाल एवं पियूष अग्रवाल ने व्यक्तित्व विकास के संबंध में बताते हुए कहा कि हमें बड़ों का आदर करना चाहिए। किस प्रकार के कपड़े पहनने चाहिए, अपना आचरण घर एवं बाहर कैसा रखना चाहिए। इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल अग्रवाल एवं उज्जवल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh