फिरोजाबाद। भारतीय जन कल्याण सेवार्थ समिति के तत्वावधान में आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का कार्यक्रम के अंतर्गत अटल पार्क में तिरंगा ध्वज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अटल पार्क में तिरंगा ध्वज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजीत कुमार अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 75 वे साल पर अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिको से आह्वान है कि घर-घर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर देश प्रेम का परिचय दे। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र जैन रोकी, जितेंद्र जैन, प्रशांत गुप्ता, विनीत गुप्ता, आशीष शर्मा, भगवानदास शंखवार, अनुपम शर्मा, नरेश राठौर, सरोज देवी, मोहिनी देवी, डॉ दुर्गेश, रिचा जिंदल आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 221