फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन, इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई व आरबीएल बैंक के सहयोग से संचालित बलवीर बाल गुरुकुल टापा कलाँ जलेसर रोड पर निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हें जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे हम अपने जीवन को बेहतर और उज्जवल बना सकते हैं। इसलिए सभी बच्चे शिक्षा से अवश्य जुड़े और शिक्षित होकर अपने समाज व देश का नाम रोशन करे। चैकी प्रभारी गौरव शर्मा ने कहा कि कोमल फाउंडेशन एवं आईडीएफ द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया, बच्चू सिंह, विमल यादव, बबलू यादव, डा. अल्पेश कुमार, भूपेंद्र यादव, बलवीर बाल गुरुकुल की शिक्षिका सोनम यादव आदि मौजूद रहे।