एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र टीम द्वारा 06 परिवारों का सुलहनामा कराते हुए लौटाईं खुशियाँ ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र/ दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आज दिनांक 07-08-2022 को कुल 06 घरेलू मामलों में आपसी सुलहनामा कराते हुए समझौता कराया गया है । इसमें 1-पुष्पा देवी पत्नी राजकुमार थाना एका क्षेत्र, 2-रुमा देवी पत्नी गोरे लाल थाना शिकोहाबाद , 3- प्रिया पत्नी जगदीश थाना टूण्डला, 4-सुनीता पत्नी राअवतार थाना नगला सिंघी , 05- पूजा पत्नी प्रदीप थाना फतेहाबाद आगरा, 6- अर्चना पत्नी पवन थाना लाइनपार फिरोजाबाद के परिवारों के आपसी चल रहे घरेलू विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु दोनो पक्षों के परिवारीजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार