पढाई के दौरान बच्चे को प्रधानाध्यापिका द्वारा डंडे से पीटने का आरोप, परिजन पहुंचे थाने
थाना दक्षिण क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय पेमेश्वर गेट गली नंबर दो का बताया गया मामला
छात्र का यहां तक कहना पिटाई के बाद जब पिता से शिकायत करने की बात कही तो कहने लगीं जो कर पायें कर लें तेरे पिता
जांच को पहुंचे नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी को नहीं आई मैडम की कोई गलती, कहा बच्चे आपस में रहे थे झगड़, मैडम ने तो था बचाया
फिरोजाबाद-प्राथमिक विद्यालय पेमेश्वर गेट गली नंबर दो में प्रधानाध्यापिका पर एक बच्चे को पीटने का आरोप उसके माता पिता ने लगाते हुये थाना दक्षिण में शिकायत की, जिस पर मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आकर जांच की और बताया कि बच्चे आपस में झगडा कर रहे थे इस वजह से उसे चोट लग गई है। बताया गया प्राथमिक विद्यालय पेमेश्वर गेट में पढने
वाले एक छात्र गौरव पुत्र बीरवल निवासी पेमेश्वर गेट का आरोप था कि वह जा रहा था तभी एक लडकी ने उसकी टांग खींच दी और मैडम से शिकायत कर दी, मैडम ने डंडे से मारा और पापा से शिकायत करने की बात करने पर कह रही थी कि जो कर पाये कर लेना, बच्चे का कहना था शिक्षक तक से बहुत अपशब्द बोलती हैं उक्त मैडम जो कि यहां की प्रधानाध्यापिका बताई जा रही हैं। बच्चे के पिता का कहना था मैडम का नाम कमलेश यादव बताया गया वह कह रही थी कि तेरे पिता जो कर पायें कर लें। क्षेत्रीय नागरिक गौतम का कहना था मैडम का बहुत गंदा व्यवहार है आये दिन बच्चों को पीटती रहती है कमलेश नाम है मैडम का। बच्चे को पीठ पर भी डंडे मारे हैं जो अलग दिख रहे हैं। वहीं थाने में शिकायत के बाद जांच को आये खंड शिक्षा अधिकारी ने यह कहकर मामले की इतिश्री कर दी कि बच्चे आपस में झगडा कर रहे थे इस कारण चोट लग गई, वह तो यह कहने लगे बच्चे आपस में झगडा कर रहे थे मैडम ने बचाने की कोशिश की, मैडम के व्यवहार को लेकर नाखुश क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर कहा बच्चों से बात की तो उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं। फिलहाल मैडम की दबंगई को जितनी गंभीरता से नवागत खंड शिक्षा अधिकारी को लेना चाहिये था नहीं लिया।