फिरोजाबाद मे बरसात में चंदवार गेट की नई पुलिया पर भी तालाब जैसा हाल ट्रैक्टर तक फंसा देखें वीडियो कितने गहराई में है डूबा बताया गया है निकालने को जेसीबी को गया है बुलाया,लगातार 3 घंटे से हो रही बारिश से फिरोजाबाद शहर हुआ जलमग्न कई जगह लोग जलभराव में निकलने को मजबूर।

फिरोजाबाद में आज सुबह 8:00 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही है और इस तेज बारिश ने पूरे फिरोजाबाद को जलमग्न कर दिया है स्थिति तो यह बन गई है गली मोहल्ला सड़कों पर इस समय दिखाई दे रहा है तो सिर्फ पानी ही पानी,चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है लोग पानी में होकर ही निकल रहे हैं,बरसात में चंदवार गेट की नई पुलिया पर भी तालाब जैसा हाल ट्रैक्टर तक फंसा देखें वीडियो कितने गहराई में है डूबा बताया गया है निकालने को जैसीबी मँगाई है काफी तादाद में पानी भर गया है जिससे सभी लोग पानी में निकलने को मजबूर हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh