इस बरसात में मेडिकल कॉलेज के जमीनी स्तर पर हुए विकास की खुली पोल

चंद घंटों की बारिश में बन गया तालाब, मरीजो के तीमारदारों को गंदे पानी से होकर मजबूरन पड़ा निकलना

करोड़ो के कई कार्य यहां बेहतर इलाज को कराये गए पास, पर जलभराव से फिर भी नहीं मिली निजात, हर बार बरसात में होता यही हाल

फिरोजाबाद-मेडिकल कॉलेज परिसर में चंद घंटों की बारिश में जलभराव हो गया, अक्सर बरसात के दिनों में यहां यहीं हाल हो जाता है। मरीजो म
के तीमारदारों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा, क्या ऐसे स्वस्थ रह पाएंगे यहां आने वाले लोग?
बताते चलें मेडिकल कॉलेज परिसर में चंद घंटे की बरसात होते ही जलभराव की समस्या हो गई, यहां आने वाले मरीजो के तीमारदारों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़े, बताया गया हर बार बरसात के सीजन में यहां यही हाल रहता है, यहां बेहतर इलाज के लिए करोड़ो की योजनाएं पास हुई पर फ़िर भी जमीनी स्तर पर विकास नहीं हो पाया यही कारण है यहां जलभराव की समस्या हर बार बरसात के सीजन में होती है। अब सवाल यह उठता है यहां जलभराव के गंदे पानी में होकर निकलने वाले लोग क्या स्वस्थ रह पाएंगे?

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh