फिरोजाबाद। मंगलवार को नगर आयुक्त द्वारा मच्छर जनिक संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव के लिये किये जा रहे कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने क्षेत्रीय सफाई एवं सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये।
नगर अयुक्त घनश्याम मीणा ने नगर निगम द्वारा वार्डो में किये जा रहे मच्छर जनित संक्रामक रोगों एवं सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने वार्ड न.70 शीतल खाॅं रोड, वार्ड न. 23 पुरानी मंण्डी चैकी गेट क्षेत्रों में किये जा रहे मच्छर जनित संक्रामक रोगों के बचाव हेतु किये जा रहे सफाई व्यवस्था, जल निकासी, पेयजलापूर्ति एवं निर्माण आदि कार्याे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड न. 70 नगला बरी से शीतल खाॅ रोड एवं वार्ड न. 23 पुरानी मण्डी पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। उन्होने वार्डाे की गलियों एवं नालियों में कीटनाशक दवा का छिडकाव कराया। साथ ही दुकानदारों एवं क्षेत्र के लोगों को मच्छरजनित मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिये जागरूक किया। इस दौरान पशु चिकित्सक सुतोषपाल, जोनल सेनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, जोनल सेनेटरी आॅफीसर संदीप भार्गव, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह एवं अरविंद भारती मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh