फिरोजाबाद। नगर निगम के जीवाराम हाॅल में नगर आयुक्त ने लोगों की जन शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जन सुनवाई के दौरान लगभग दो दर्जन शिकायतें आई।
मंगलवार को नगर निगम पहुंचे लोगों ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के सामने अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि वह कई बार शिकायत दे चुके है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मिलने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अलकाब निजाम ने मौहल्ला रामगढ रोड पर जलभराव की समस्या से अवगत कराया। मक्का काॅलानी इमली वाली के मिट्टी का भराव किये जाने की मांग की। वहीं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी के नेतृत्व में नगर आयुक्त को सौंप पत्र में कहा है कि शास्त्री मार्केट व चंद्रशेखर आजाद मार्केट की क्षतिग्रस्त सीढ़ियों का निर्माण कराने एवं कोटला चुंगी चैराीे पर आॅटो स्टेंड बनवाने की मांग की है। जन सुनवाई के दौरान उप नगर आयुक्त संतोष यादव, जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत, मुख्य अभियंता निर्माण विभाग मनीष कुमार सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, संजीव भार्गव, खाद्य एवं स्वच्छता निरीक्षक प्रकाश सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About Author

Join us Our Social Media