फिरोजाबाद। घर संसार स्थित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। मंगलवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय पर मंडल प्रभारी अनिल यादव कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए आए थे। उसी समय कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए अपनी बात कहना शुरू की। इसी को लेकर विरोध शुरू हो गया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। हालांकि पूरे प्रकरण को लेकर मंडल प्रभारी ने कहा कि किसी की कोई नाराजगी नहीं है। छिटपुट बात होती रहती है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी अनिल यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि नौ से 15 अगस्त तक महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकाली जायेगी। जिसमें सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाए और कार्यक्रम को सफल बनाये। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया वर्तमान की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आज हमारा देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। लेकिन यह सरकार अपने चंद पूँजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता का गला दबा रही है। जिसे काग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रभारी सचिव आशुतोष दीक्षित ने पदयात्रा के विषय में कार्यकर्ताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में महा नगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, एआईसीसी सदस्य धर्म सिंह यादव, प्रकाश निधि गर्ग, शशि शर्मा, सतीश चंद्र अग्रवाल, विजय नाथ वर्मा, योगेश दिवाकर, हाजी नसीर अहमद, प्रतिमा पाल, चंद्रकांत यादव, अंशुल यादव, जॉनी यादव, वकार खालिक, लाला राइन गांधी, संत कुमार, सुमन झा, मुकेश गॉड, मनीष द्विवेदी, गुलाम जिलानी, संजय यादव, मनोज भटेले आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh