फिरोजाबाद। महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग लगभग 85 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराएं जायेंगे।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने सबसे पहले सती आश्रम में लगभग 18 आख रूपए से टिन शैड, बाउण्ड्रीवाॅल आदि कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद रहना रोड स्थित अमर शहीद देवेश कुलश्रेष्ठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 14 लाख रूपए से चैक एवं अमर शहीद देवेश की मूर्ति स्थापित किये जाने के कार्य श्रीफल फोड़कर किया। वहीं वार्ड नं.13 के विभव नगर में 16 लाख से इंटरलाॅकिग निर्माण कार्य, वार्ड सं. 53 बाजे वाली गली में लगभग साढ़े चार लाख रूपए से सीसी सड़क निर्माण कार्य, बौहरान गली में लगभग 14 लाख 83 हजार नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क निर्माण, वार्ड सं. 46 के बौहरान गली में नौ लाख रूपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, मुख्य अभियंता मनीष सिंह, अवर अभियंता अमित कुमार, पार्षद गेंदालाल राठौर, श्याम सिंह यादव, सतीश राठौर, आशीष यादव, सुभाष गोला, माया देवी, विमला सिंह जादौन, पुष्पेन्द्र जौदान के अलावा भारत सिंह, दीपक जादौन, रंजीत यादव, केडी जाटव, अनुपमा शर्मा, डा. मयंक भटनागर, सौरभ लहरी आदि मौजूद रहे।